प्रांतीय वॉच

विस अध्यक्ष डॉ महंत ने पुस्तक का किया विमोचन

Share this
  • चिरमिरी में प्रो. दुबे द्वारा लिखित पुस्तक सभ्यता के अनछुए पहलू एवं कट्टरता के चक्रव्यूह नामक पुस्तक का विमोचन सम्पन्न

चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा)।छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के कर कमलों द्वारा एनसीपीएच क्लब चिरिमिरी में प्रो भागवत प्रसाद दुबे द्वारा लिखित पुस्तक सभ्यता के अनछुए पहलू एवं कट्टरता के चक्रव्यूह का विमोचन बीते 14 अगस्त को संपन्न हुआ, ज्ञात हो कि प्रो.दुबे द्वारा इससे पूर्व पंडित राम कुमार दुबे जी के जीवन पर एक पुस्तक श्रमिक आंदोलन के क्रांतिदूत लिखी गई हैं। प्रो.दुबे द्वारा लिखित दोनों पुस्तकों में समसामयिक घटनाओं ,सामाजिक ,धार्मिक, राजनीतिक एवं कई अन्य ज्वलंत गुढ विषयों पर बड़े सरल शब्दों में अपने विचारो को प्रकट करते हुए निबंधों को संग्रहित किया गया है। विमोचन कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ विनय जायसवाल विधायक मनेंद्रगढ़,विशिष्ट अतिथि यथा:अम्बिका सिंहदेव संसदीय सचिव, गुलाब कमरों उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण,दीपक पटेल पूर्व विधायक, श्याम बिहारी जायसवाल पूर्व विधायक, कंचन जायसवाल महापौर चिरिमिरी के. डोमरू रेड्डी पूर्व महापौर चिरिमिरी एवं उपस्थित अतिथिगण प्रभा पटेल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़,गायत्री बिरहा सभापति नपानि चिरमिरी,अशोक जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर,नजीर अजहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ,वेदांती तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष,अजीत लकड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चरचा,राजकुमार केसरवानी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़,डॉ.रामकिंकर पांडे सहा. प्राध्यापक लाहिड़ी महाविद्यालय,सीएल मिश्राअध्यक्ष कादंबरी साहित्य परिषद,नरेंद्र मिश्र धड़कन महामंत्री कादंबरी साहित्य परिषद के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र में पुष्पांजलि,दीप प्रज्वलन एवं वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में सर्वप्रथम पुस्तक पर समीक्षात्मक व्याख्यान लाहिड़ी कॉलेज के हिंदी विषय के सहा. प्राध्यापक डॉ रामकिंकर पांडे द्वारा देते हुए पुस्तक के विषय में सारगर्भित जानकारी दी गयी,उसके पश्चात मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल द्वारा प्रो.दुबे के द्वारा रचित पुस्तक सभ्यता के अनछुए पहलू के संबंध में विचार रखते हुए समाज में व्याप्त असमानताओं को दूर करने हेतु लेखक के विचारों और जागरूक लेखनी पर प्रकाश डाला गया।लेखक प्रो.दुबे द्वारा अपने पुस्तक लेखन के संबंध में प्रेरित विचारों को व्यक्त करते हुए कहा गया कि समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार कीअसमानताओ,विभाजनकारी तत्वों एवं समसामयिक घटनाओं को देख इन विषयों परअपने विचारों को व्यक्त करने हेतु वह पूर्व से लिखते आ रहे हैं, परंतु उन सभी लिखित निबन्धों को एक साथ संकलित नही कर पाए यह निबंध पूर्व में भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों एवं सेमिनारो में शोध पत्र के रूप में प्रकाशित हो चुके है,वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व एवं भारतीय समाज के विभिन्न विषयों से संबंधित मुद्दो पर दोनों पुस्तकों में लेख लिखे गए है जिसकी विस्तृत समीक्षा करने का दायित्व लेखक प्रो दुबे ने पाठकों को दियाउन्होंने मुख्य अतिथि डॉ महंत के प्रति अपने स्नेह को व्यक्त करते हुए उन्हें कृतज्ञता ज्ञापित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कबीर दास जी के विचारों से प्रेरित होकर समाज को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए उपस्थित जनसमूह एवं जनप्रतिनिधियों से लेखक प्रो.दुबे की पुस्तक का अध्ययन करने और पुस्तकों से निकली सारगर्भित तत्वों को आत्मसात करने की बात कहते हुए लेखक प्रो.दुबे को शुभकामनाएं प्रेषित किया।कादंबरी साहित्य परिषद के महामंत्री नरेंद्र मिश्र धड़कन द्वारा काव्य पाठ करते हुए उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया,मंच का सफल संचालन शंकर प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *