विजय चौबे/देवकर : नगर पंचायत सहित आसपास के गांव में 75 वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, शान से राष्ट्र का तिरंगा लहराया गया । इस अवसर पर स्थानीय गांधी चौक देवकर में, एक संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया । जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया । तत्पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष जंत्री बिहारी साहू के प्रतिनिधि बिहारी साहू ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए नगर के सभी नागरिकों को एवं क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया । साथ ही साथ उन्होंने नगर के प्रति विकास की प्रतिबद्धता को भी दोहराते हुए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में आमजन को अवगत कराया, जहां नगर के सुरही नदी में एनीकट का निर्माण, जिससे आने वाले समय में नगर सहित नगर से लगे आसपास के किसानों के लिए सिंचाई की साधन के रूप में बेहतर साबित होने की बात कही वहीं शिक्षा के क्षेत्र में नगर में ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल को उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए एवं गरीबों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया । साथ ही साथ नगर में करोड़ों की लागत से आने वाले समय में मंगल भवन एवं सुविधा युक्त गार्डन निर्माण की बात कही । वही बुनियादी निर्माण एवं नगर के विकास के लिए किए गए विभिन्न कार्यों को मंच से आमजन को अवगत कराएं । करोना जैसे महामारी के बीच 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह नगर सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों ने अपने अपने संस्थाओं में शान के साथ ध्वजारोहण कर मनाया । नगर पंचायत देवकर में भी विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत देवकर कार्यालय का ध्वजारोहण मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोमल ठाकुर ने किया । नगर के मुख्य हृदय स्थल गांधी चौक देवकर में नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती जंत्री बिहारी साहू के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । वही पुराना नगर पंचायत देवकर में नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का समापन किया गया । नगर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा प्रत्येक वर्ष किए जाने वाले ध्वजारोहण जय स्तंभ चौक में इस बार सेवा निर्मित सैनिक अशोक कुंजाम के द्वारा फहराया गया । इसके अलावा शासकीय नरसिंह प्रसाद अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासकीय बालक प्राथमिक शाला एवं शासकीय बालिका प्राथमिक शाला मैं भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया । पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी करोना महामारी का असर स्वतंत्रता दिवस समारोह में देखने को मिला, जहां सादा समारोह में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । नगर के आसपास ग्राम पंचायत राखी ,नवकेसा ,सहसपुर , डेहरी, अकलवारा,लालपुर,आदि जगहों पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा गरिमामई ध्वजारोहण किया गया । नगर के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य रूप से नगर पंचायत देवकर के सीएमओ कोमल ठाकुर, अभियंता विश्वनाथ ठाकुर , नगर पंचायत अध्यक्षा जंत्री साहू, विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिहारी साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी इस्माइल बैग अमृत लाल गुप्ता , राजेश शर्मा, धनंजय दीवान, तिजाउ सिहोरे , नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पत्रकार संघ अध्यक्ष विजय चौबे, सुरेश सिहोरे, पार्षद सुरेश अनीता सिहोरे,मनोज शर्मा, सरोज साहू, तारा चक्रधारी, सत कुमार सिन्हा, मनीष निषाद, एल्डरमैन सतीश धीवर, खलील बैग ,सहित कई गणमान्य नागरिक एवम नगर पंचायत के कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
नगर में शान से लहराया गया तिरंगा

