- जल स्तर बढ़ने से पशुपालन, मछलीपालन भी करेंगे कृषक
आफताब आलम/बलरामपुर : विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम-कोचली में एक दिवसीय कृषक चौपाल सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बलरामपुर जिले में प्रथम चरण में 60 नालांे के संवर्धन का कार्य किया गया है तथा इन 60 नालों के अंतर्गत कमांण्ड एवं कैचमेण्ट क्षेत्रों के आस-पास आगामी रबी मौसम में फसल एवं सब्जी क्षेत्र में उत्पादकता को बढ़ावा दिया जायेगा। ताकि कृषकों को निश्चित आमदनी के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाया जा सके। साथ ही इन नाला संवर्धन क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ने से सौर सुजला योजना के तहत सोलर पंप स्थापित कर सिंचाई का रकबा बढ़ेगा। पशुपालन, मछली पालन जैसी अतिरिक्त कृषि गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा क्षेत्र के ग्रामीण कृषक खेती से समृद्वि का सफर तय कर पायेंगे। इसी उददेश्य से आज कोचली के मसूरिया नाला में कृषक चौपाल आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती तुलिका प्रजापति, श्री अजय कुमार अनंत, उप संचालक कृषि, श्री पतराम सिंह पैकरा, सहायक संचालक उद्यान एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री पी.आर. पैकरा, श्री गौरव कुमार निगम, एवं श्रीमती आरती कुजूर द्वारा कृषकों प्रशिक्षण दिया गया। चौपाल में कृषि एवं अन्य समवर्गीय विभाग के अधिकारी, कृषकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

