संदीप दीक्षित/बचेली : छत्तीसगढ़ में पत्रकारों का सबसे वृहद संघ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी की अनुशंसा पर संघ के प्रत्येक सदस्यों की सदस्यता कार्ड बनवाई गई।दंतेवाड़ा जिला इकाई द्वारा कार्ड का वितरण आज आमोद अरण्य बचेली में संघ के जिलाध्यक्ष आज़ाद सक्सेना एवं महासचिव जितेंद्र चौधरी ने किरंदुल एवं बचेली के पत्रकारों का सदस्यता कार्ड वितरित किया एवं इस दौरान सभी पत्रकारों ने एक पौधा राष्ट्र के नाम के तहत पौधारोपण भी किया गया।मौके पर पत्रकार राजेन्द्र सक्सेना, संजीव दास,रामकृष्ण बैरागी,शेखर दत्ता,गोविंद नाग,नफ़ीस कुरैसी,रवि दुर्गा,दुर्जन सिंह,अमलेंदु चक्रवर्ती, संदीप दीक्षित,अशोक पाल,गौतम धर,किशोर जाल एवं हरीश शर्मा मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों को वितरित किए सदस्यता पत्र
