प्रांतीय वॉच

बंजारीडाँड़ शासकीय शाला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Share this
चिरमिरी/ कोरिया (भरत मिश्रा) । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडाँड़ में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। विगत डेढ़ वर्षो से संस्था बंद होने के कारण बिना विद्यार्थियों के ही स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस संपन्न कराया गया किंतु  करोना महामारी का प्रकोप कम होने के कारण 2 अगस्त से शालाओं के पट खुले बच्चों की किलकारी स्कूल के प्रांगण में देखने को मिला, इसी बीच 15 अगस्त 2021 का पर्व संस्था में मनाने हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुमति दी गई, इसी तारतम्य मैं माध्यमिक शाला बंजारीडाँड़ प्रांगण में ग्राम पंचायत के सरपंच  श्रीमती रूपवती श्याम, उपसरपंच  महेंद्र कुमार साहू पंच अधीन सिंह पूर्व सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्मान तिरंगा नीले आसमान के तले फहराया गया ।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी छात्र-छात्राएं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक शैलेंद्र मिश्रा, प्राथमिक शाला के प्रधान पार्टी का श्रीमती अनिता दुबे, शिक्षिका श्रीमती अनिता सिंह, श्रीमती सरिता सिंह ,श्रीमती कविता शर्मा, लहरु राम एवं अलेन्द्र बंजारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा ग्राम पंचायत के सरपंच ने सभी उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस ऐतिहासिक दिन पर सभी शहीदों को नमन किया साथ ही संस्था परिवार की मांग पर साउंड सिस्टम 26 जनवरी तक प्रदाय करने की घोषणा की, आए हुए अतिथियों का आभार श्रीमती अनीता दुबे द्वारा किया गया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *