तापस सन्याल/भिलाई : सन साइन मल्टी स्पेशल हॉस्पिटल पदुम नगर में कल रात में १२ बजे एक मरीज आया। उसके लंस बाई तरफ फॉरेन बॉडी चला गया। जिससे उसके बाई तरफ के फेफड़ों में ऑक्सीजन जाना बंद हो गया और वो हिस्सा बंद हो गया। इसकी वजह से मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उसका ऑक्सीजन सैचुरेशन 70%से कम हो गया था। इमरजेंसी में उसका bronchoscopy करके दूरबीन पद्धति से निकाला गया जिससे उसकी जान बच गई।
इस प्रोसीजर में रिस्क बहोत था। लेकिन मरीज के परिजनों ने हम पर भरोसा किया और हमें उनके इलाज की सहमति प्रदान की। टीम में अक्षय नाहक एंडोस्कोपी टेक्नीशियन, Dr महाराणा दीपक साहू ot टेक्नीशियन का भी योगदान रहा। सनशाइन की पूरी टीम का बहोत मरीज को पूरी तरह स्वस्थ कर लिया गया है
डॉ की मेहनत लाई रंग, bronchoscopy करके दूरबीन पद्धति से बचाया गया मरीज की जान
