सुंदर नगर सीता चौक निवासी प्रमोद तिवारी (मुंगेसर वाले ) का निधन हो गया उनका अंतिम संस्कार महादेव घाट में संपन्न हो गया | वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंकज तिवारी के पुत्र , पूर्व पुलिस महानिरीक्षक वरिष्ठ IPS प्रदीप नारायण तिवारी तथा स्वर्गीय विनोद तिवारी , प्रभात तिवारी के भाई , श्रीमती विभा तिवारी के पति और नेहा चक्रवर्ती तथा निशांत तिवारी के पिता एवं अभिजीत चक्रवर्ती के ससुर थे | प्रमोद तिवारी के निधन पर विप्र समाज ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है |
- ← नए आंगनबाड़ी केंद्रों और स्टाफ सेटअप के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मंत्री अनिला भेड़िया को सौंपा ज्ञापन
- मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र मे शान से लहराया तिरंगा →