प्रांतीय वॉच

सेंटथॉमस महाविद्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Share this

तापस सन्याल/भिलाई : सेंट थॉमस महाविद्यालय में 75वां स्वतंत्रता दिवस पुरे उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया|आज 15 अगस्त 2021 को भारत ने अपनी आजादी के75वें प्रवेश किया| इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन ने महाविद्यालय के वंदेमातरम् पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पमाला अर्पित कर स्वाधीनता संग्राम सेनानीयों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी| इसके पश्चात् उन्होंने ध्वजारोहण किया| साथ ही साथ 75वेंस्वतंत्रतादिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी कार्यक्रम आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं ने अपने फोन से लाइव राष्ट्रगान गाकर रिकॉर्ड किया एवं उसे भारत सरकार के कला मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड कर प्रमाणपत्र प्राप्त किया| प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने कहा कि आज हम जिस खुली हवा में पूरी सुरक्षा के साथ सांस ले रहे हैं इसके पीछे उन लाखों लोगों का बलिदान ही हैजिन्होंने देश को स्वंतत्रता दिलाने के लिए अपने प्राण भी अर्पण कर दिए | उन्होंने कहा कि हम् सभी विभिन्न धर्मों के मध्य अनेकता में एकता बनाये रखने के लिए वचनबद्ध हैं| वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ नीलम गाँधी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आजादी के महासंग्राम में बहुत से ऐसे युवाओं ने भी अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया जिनके नाम कोई नही जानता पर भारत सदैव उनके इस अमूल्य योगदान का ऋणी रहेगा| इस अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राएं, समस्त विभागों के प्राध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे| कार्यक्रम का सफलतापुर्वक संचालन महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ सुरेखा जवादे ने किया|

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *