- युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुजसम नजर ने किया खेल का सुभारम्भ
आफ़ताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के सामरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवा क्लब द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसका मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुजसम नजर थे | टूर्नामेंट का उदघाटन सामरी खेल मैदान में युकां जिला अध्यक्ष मुजस्सम नजर के मुख्यातिथ्य में तथा जनपद सदस्य कुसमी खसरू बुनकर के द्वारा किया गया l वही इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के लिए सामरी थाना प्रभारी रूपेश कुंतल एक्का ,युकां प्रदेश सहसचिव पूर्णिमा सेमरिया, नगर पंचायत पार्षद वाहिद अली, युकां जिला महासचिव मुदस्सिर ईराकी , वरिष्ठ कांग्रेसी मन्नान खान विशिष्ट आतिथ्य के रूप में उपस्थित थे सारे उपस्थित जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में खेल सम्पन्न हुआ।