प्रांतीय वॉच

नारायणपुर पुलिस की मानवीय छवि एवं मानव सेवा की भावना लगातार आ रही है सामने

Share this

नारायणपुर : आज दिनांक 15.08.2021 को स्वतंत्रता दिवस व नारायणपुर साप्ताहिक बाजार होने से थाना नारायणपुर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी कि एक व्यक्ति 03 वर्ष की बच्ची को पेट्रोलिंग टीम के पास लाये! पेट्रोलिंग टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी महोदय श्री टी. एस. नवरंग को अवगत कराते हुए बच्ची को अपने कब्जे में लिया, बच्ची को नास्ता करा कर, पेट्रोलिंग प्रभारी आरक्षक 849 सुरेन्द्र बघेल द्वारा बच्ची के संबंध में बाजार में एलाउंस करा कर अपने टीम के साथ उसके परिजन के संबंध में पता तलाश कर आधा घंटे के अंदर उसके परिजन का पता लगा लिया गया। बच्ची डिम्पल कावड़े उम्र 03 वर्ष अपने मम्मी श्रीमती उमेश्वरी कावड़े पिता गणेश कावड़े निवासी खड़कागांव अपने मम्मी के साथ बाजार आई थी, उसके पिता गणेश कावड़े INDIAN ARMY में नौकरी करते हैं । पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए बच्ची को उसकी मम्मी उमेश्वरी के सुपुर्द किया गया। बच्ची की मम्मी ने नारायणपुर पुलिस का अहसान मानते हुई, कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित की । बच्ची के परिजन को ढूँढने में आरक्षक 849 सुरेन्द्र बघेल, आरक्षक 815 शंकर गोटा, आरक्षक 5143अनित वट्टी, वाहन चालक 49 गौकरण राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *