देश दुनिया वॉच

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से इशारों में दिया चीन-पाकिस्तान को सख्त संदेश

Share this

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इशारों- इशारों में पाकिस्तान और चीन को कड़ा संदेश दे दिया. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत बड़े हिम्मत के साथ आतंकवाद और विस्तारवार का जवाब दे रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया आज भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है. बता दें कि पाकिस्तान लगातार अपनी आतंकवादी गतिविधियों से बाज़ नहीं आ रहा है. जबकि उधर चीन ने भी पिछले साल से लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत की जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन इन दोनों देशों को भारत अपने कदमों से लगातार करारा जवाब दे रहा है. भले ही पीएम मोदी ने आतंकवाद और विस्तरवाद को लेकर किसी देश का नाम न लिया हो लेकिन उनका इशारा पाकिस्तान और चीन की तरफ था. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज दुनिया, भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है और इस दृष्टि के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं. एक आतंकवाद और दूसरा विस्तारवाद. भारत इन दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और सधे हुए तरीके से बड़े हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा है.’

बदल रहा है देश
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि भारत अब बदल रहा है और दुशमनों के दुस्साहस का करारा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके भारत ने देश के दुश्मनों को नए भारत के सामर्थ्य का संदेश भी दे दिया है. ये बताता है कि भारत बदल रहा है. भारत कठिन से कठिन फैसले भी ले सकता है और कड़े से कड़े फैसले लेने में भी भारत झिझकता नहीं है, रुकता नहीं है.

सेना को करेंगे और मजबूत
पीएम मोदी ने इस खास मौके पर ये भी कहा कि वो सेनाओं के मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘ देश को विश्वास दिलाता हूं कि देश की रक्षा में लगी सेनाओं के हाथ को मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे. रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने, भारतीय कंपनियों को प्रोत्साहित करने, अपने मेहनती उद्यमियों को नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए हमारे प्रयास निरंतर जारी हैं’

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *