आफ़ताब आलम/बलरामपुर : स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात् कलेक्टर ने महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज एवं श्री गौतम सिंह सहित संयुक्त जिला कार्यालय भवन के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिला कार्यालय में किया ध्वाजारोहण

