नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : जिले के अलग अलग गांवों में 75 वे वर्षगांठ पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला व ब्लाक स्तर तक लगभग 7स्थानों पर झंडा फहराया और एक दूसरे को बधाइयां देकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मिठाइया बाट खुशियां मनाई गई । इस पावन पर्व के शुभावसर पर जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने सभी जिले वासियों के नाम भाईचारा बनाये रखने व भारत की एकता व अखंडता को बनाये रखने की कामना करते हुए कहा कि यही एकता और भाईचारा हमारे देश की पहचान है इसे हमे आज बनाये रखने की बेहद आवश्यकता है क्योंकि आज जिस प्रकार हमारे भाईचारे पर लगातार हमले हो रहे है वो बेहद ही चिंताजनक है इसे बचाये रखना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी होनी चाहिए । आज के झंडा वंदन के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग नारायणपुर जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र के ग्राम किहकाड में शामिल रहे, सोमारूराम कोर्राम ने ध्वजारोहण किया जिसमे विशेषरूप से आम आदमी पार्टी के ओरछा ब्लाॅक अध्यक्ष राजेन्द्र गावडे उपाध्यक्ष कमलू वडदा अभिषेक कोर्राम एवं ग्राम के सभी गायता पटेल व बडे तादात मे महिलाओ युवाओं व उपस्थित साथियों के साथ झंडा फहराया,
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व 75वी वर्षगांठ आम आदमी पार्टी ने हर्षोल्लास के साथ मनाया
