- जिला मुख्यालय में संसदीय सचिव श्री यू0डी0मिंज ने किया ध्वजारोहण
आफ़ताब आलम/बलरामपुर : भारत की आजादी का पर्व 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गरिमामय और हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के संसदीय सचिव श्री यू0डी0मिंज ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात् उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन किया। इस वर्ष भी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह में संसदीय सचिव श्री यू0डी0मिंज ने प्रातः 09 बजे समारोह स्थल पर ध्वजारोहण किया। उनके द्वारा ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान के धुन के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेष की जनता के नाम प्रेषित संदेष का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मंच में शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और खुशहाली के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोड़े गये। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री मिंज द्वारा वर्ष 2007 को 9वीं वाहिनी सी. कम्पनी रानी बोदल बीजापुर में शहीद महेश राम पैकरा की पत्नी श्रीमती चन्द्रकिरण पैकरा, वर्ष 2020 में नारायणपुर बस्तर में शहीद मनाजरूल हक की पत्नी श्रीमती शालदा बेगम, वर्ष 2007 में 5वीं बटालियन भैरमगढ़ बीजापुर में शहीद श्री अनिल खलखो के पिता श्री पुलिकार खलखो, वर्ष 1989 में श्रीलंका ऑपरेशन पवन में शहीद श्री लाजरूस मिंज की बेवा श्रीमती रोजालिया केरकेट्टा, वर्ष 2020 में 112 बटालियन मणिपुर में शहीद श्री नबोल कुजूर की पत्नी श्रीमती फ्रांसिस्का कुजूर, वर्ष 2001 में झारखण्ड उग्रवादी मुठभेड़ में शहीद मसीह भूषण लकड़ा की पत्नी अविनाशी लकड़ा एवं वर्ष 1991 में सियाचिन ग्लेशियर में शहीद श्री राम साय भगत की पत्नी श्रीमती कमला देवी को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों सहित जिले में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू द्वारा मुख्य अतिथि श्री यू0डी0 मिंज को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष श्री विनय पैकरा, उपाध्यक्ष श्री भानूप्रताप दीक्षित, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, नागरिकगण मौजूद थे।