रायपुर वॉच

रायपुर में राहगीरों को लालीपाप देकर भाजयुमो ग्रामीण मंडल का अनोखा प्रदर्शन

Share this

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों ने राह चलते राहगीरों को लालीपाप देकर अनोखा प्रदर्शन किया। रायपुर के पचपेड़ी नाका में मंडल अध्यक्ष राहुल ठाकुर के नेतृत्व मे भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी भत्ता न दे पाने के सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों को लालीपाप देकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक नंदे साहू, हरि ओम साहू, नागेश साहू, राजेश साहू, योगेश साहू, मनोज मातुरकर, जैनेंद्र बंजारे, रवि पाल, राजेन्द्र साहू आदि शामिल हुए। भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्पिता अपराजिता शनिवार को रायपुर पहुंचीं। वे यहां राष्ट्रीय कार्यक्रमों को लेकर भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा करेंगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में राजनीतिक व युवाओं के रोजगार शिक्षा संबंधित विषयों पर भी चर्चा होगी। भाजयुमो के प्रदेश अध्य अमित साहू ने प्रेस वार्ता में 15 से 17अगस्त तक 75 किमी की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रायपुर में तेलीबंधा से भारतमाता चौक तक पांच किमी तक यात्रा निकाली जाएगी। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्पिता अपराजिता ने दौरे को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाने का जिम्मा युवा मोर्चा के हाथों में सौंपा है। एक साल तक सेलिब्रेशन को जारी रखना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने युवा संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। युवा संकल्प यात्रा के जरिये हम पूरे देश व प्रदेश के युवाओं के मध्य पहुंचेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *