तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : ब्राम्हण समाज के तत्वाधान में केदारबाड़ी स्थित विप्र भवन में 14 व 15 अगस्त को दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। अखंड रामायण की पूर्णाहुति 15 अगस्त की दोपहर 12 बजें होगी। जिसमें सांसद संतोश पांडे भी सम्मिलित होंगे। उक्ताषय की जानकारी देते हुए ब्राम्हण समाज के सचिव अनिल पांडे ने सभी विप्र बंधुओं से दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ में उपस्थित होनें की अपील की है।
दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का समापन कल

