- भविष्य में भी आम जनता के हित के लिए कार्य करने किया प्रोत्साहित
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के यातायात प्रभारी राजेन्द्र साहू के मानवीय कार्य से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू ने प्रसंसा की है l विदित हो कि नफीस सिद्धकी पिता मुस्तफा सिद्धकी निवासी ग्राम गमहारडीह, थाना शंकरगढ़ दिनांक 13 अगस्त किसी कार्य से बलरामपुर मुख्यालय आया था जहां उसका पर्स गुम गया। बहुत ढूंढने के बाद भी पर्स नहीं मिलने पर वह हताश होकर अपने गृह ग्राम लौट गया। केदारनाथ पैकरा निवासी बलरामपुर को बाजार के पास एक पर्स मिला, जिसमें 2 गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, 1 लाइसेंस ,1 आधार कार्ड, 2वोटर आईडी कार्ड, 6 ATM ,1 pan card एवं नगद 5420 रुपए थे। केदारनाथ पैकरा ने पर्स एवं पर्स में रखे कार्ड एवं पैसे को लाकर यातायात प्रभारी बलरामपुर उप निरीक्षक राजेंद्र साहू को दिया और बताया कि उसे बाजार के पास मिला था। पश्चात यातायात प्रभारी बलरामपुर ने पर्स के मूल स्वामी का पता किया एवं पता चलने पर उसके मोबाइल नंबर पता कर उसे फोन के माध्यम से सूचित किया गया कि उसका गुमा हुआ पर्स यातायात कार्यालय में है, उसे अपना पहचान बताकर ले जाये। आज दिनांक 14 अगस्त 2021 को पर्स स्वामी के आने पर यातायात प्रभारी के द्वारा पर्स के स्वामी को पर्स सौंपा गया । पर्स पाकर स्वामी खुश हुआ और उसने पर्स पाने वाले व्यक्ति केदारनाथ पैकरा को ₹2000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया तथा पुलिस का भी बहुत धन्यवाद किया कि वह पर्स में रखे दस्तावेजों के आधार पर उन तक संपर्क किए और उन्हें उनकी कीमती दस्तावेज दिलवाए। रामकृष्ण साहू (भापुसे), पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर रामानुजगंज द्वारा यातायात प्रभारी एवं उनकी टीम के इस मानवीय कार्यों की प्रशंसा की है एवं भविष्य में भी जनहित के कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

