शुभम श्रीवास/रतनपुर : 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के तारतम्य में 13 अगस्त को ग्राम जाली में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें बाइक रैली जाली से रतनपुर महामाया चौक में जय सेवा का नारा लगाते हुए वापसी लिम्हागढ़ बुढ़ा देव ठाना गया और उसके बाद कार्यक्रम स्थल जाली में रैली को समापन किया गया रैली के तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान संबोधन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से अतिथि के रूप में रतनपुर से रेंजर श्री नेताम जी, रामनारायण टेकाम, पवन कुमार सोरठे बीएल ध्रुव धन सिंह पोर्ते डॉक्टर सीताराम सुशील नागरे सर जगत सुखीराम होरीलाल आर्मो प्रताप नेताम, माखन लाल नेताम चरण प्रधान ,अशोक प्रधान हरीश कुमार जगत, संजय नेताम गोविंद प्रधान, धर्मेंद्र श्याम ,जागृत प्रधान ,जितेंद्र प्रधान ,जय प्रसाद मरावी, अर्जुन आआर्मो, रवि शंकर प्रधान, विद्या कांत कोल, विनय धरावरशी, कामेश्वर प्रधान (मुठवा) ,जगत परधान, संदीप खुरसेंगा प्रेम सिसोदिया , रामू मार्को, शशि शंकर मरावी, लक्ष्मी कांत परधान, अजय परधान, एवं सर्व आदिवासी समाज उपस्थित रहे।
नारों से गूंज उठा नगर व ग्राम पंचायत
