आफताब आलम/शंकरगढ़ : चाकू के ताबड़तोड़ वार से गंभीर रूप से घायल एक महिला को गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस दौरान यह बात सामने आई थी कि महिला ने खुद को चाकू मारा है लेकिन मौत के बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पति हत्या का आरोपी निकला। खाना बनाने के विवाद पर पति ने चाकू और लकड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार किया था। पुलिस ने आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आसनपानी केराकछार निवासी शिवनाथ कोड़ाकू 40 वर्ष 12 अगस्त को अपने घर में शराब के नशे में था। उसका खाना बनाने की बात पर पत्नी सुलोचनी 36 वर्ष से विवाद हो गया। इससे गुस्से में उसने चाकू व लकड़ी के फाड़े से पत्नी पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गई। वारदात (Murder) को अंजाम देकर वह फरार हो गया था। इधर परिजनों द्वारा उसे पहले शंकरगढ़ अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अंबिकापुर अस्पताल में यह बात सामने आई थी महिला ने खुद को चाकू से मारा है।
आरोपी पति गिरफ्तार
इधर शंकरगढ़ पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मृतिका का पति शिवनाथ कोड़ाकू पिता बांसनाथ ने ही चाकू और लकड़ी के फाड़े से उसकी हत्या की है। पुलिस ने शनिवार को घेराबंदी कर उसे आसनपानी जंगल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय (Court) में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में शंकरगढ़ थाना प्रभारी एसआई अमित गुप्ता, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, गोपाल राम, आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, कमलदेव कुजूर, सरिता सिंह व चालक मनोज कुजूर शामिल रहे।