(भिलाई ब्यूरो ) | भिलाई इस्पात संयंत्र तहत सेक्टर 9 हॉस्पिटल एवं प्लांट के अंदर टोटल 5 एंबुलेंस ठेका पर चल रहा है जिस में धांधली की बू आ रही है यह ठेका
डीजीएम मेडिकल के अंतर्गत चलाया जाता है ठेकेदार ग्वालियर का एवं 35 कर्मचारी इस एंबुलेंस को चलाने के कार्यरत है प्रत्येक माह एक व्यक्ति को वेतन 12 से 14000 मिलता है जिसमें सुपरवाइजर द्वारा प्रत्येक माह ₹1000 का डिमांड किया जाता है वरना नौकरी से निकाल दूंगा बोल कर धमकी दिया जाता है जिसकी शिकायत भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्षके संज्ञान में आया है जिस पर वह संबंधित व्यक्ति से बात करने की जिस पर उन्होंने कहा मेरे नॉलेज में कुछ भी नहीं हैआप उन्हें शिकायत करने बोले यह भी सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ है कि मेंटेनेंस के नाम से लाखों करोड़ों रुपए का चंदन लगाया जा रहा है |