रायपुर वॉच

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित

Share this
  • आयुष्मान कार्ड से उपचार प्रदान करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शासकीय चिकित्सालयों का भी किया जाएगा सम्मान

रायपुर : पुलिस परेड ग्राउंड, रायपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में कोविड 19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा उसमें उपायुक्त (परियोजना अधिकारी )जिला पंचायत रायपुर श्री एच.के.जोशी, उप संचालक पंचायत श्री लोकनाथ साहू, सहायक परियोजन अधिकारी जिला साक्षरता श्री चुन्नीलाल शर्मा, प्रोफेसर माइक्रोबायोजाॅजी विभाग, पं.जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज रायपुर डाॅ. निकिता शेरवानी, सहायक ग्रेड-3 कार्यालय उप संचालक पंचायत, रायपुर, श्री पुष्पेन्द्र कंवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यालय उपसंचालक पंचायत, सुश्री भारती यादव, नायब तहसीलदार, रायपुर, श्री राकेश देवांगन को जिला प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन सिलेण्डर की आवश्यकता हेतु सौंपे गये दायित्व का निष्ठापूर्वक निष्पादन करते हुये सभी शासकीय एवं गैर शासकीय अस्पतालों में समय-सीमा में आॅक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था का कार्य स्थापित करने बन के लिए, भृत्य जिला कार्यालय रायपुर, श्री रावेन्द्र तिवारी, वार्ड बॉय, पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर श्री शेष नारायण सेन तथा स्वीपर, पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर श्री गोविंद कुमार को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह युवा पहल कोरोना वारियर्स स्वयंसेवी संस्था, रायपुर श्री राहुल शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक लाइन रायपुर श्री मणिशंकर चंद्रा, थाना प्रभारी तेलीबांधा रायपुर निरीक्षक सोनल ग्वाला, थाना मौदहापारा चैकी प्रभारी मेकाहारा सवनी मंशाराम धु्रव को सम्मानीत किया जाएगा।

इसी तरह समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट रायपुर सुश्री मनजीत कौर बल, कोरोना वारियर स्वयंसेवी सर्वश्री संदीप सिरमौर, विकास अग्रवाल, बलविंद सिंह अरोरा, बलजीत सिंह चावला और तीरथ साहू को कोरोना काल के दौरान जनसेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। अजीम प्रेम जी फाउंडेशन फॉर डेवलपमेंट रायपुर के श्री सुनील शाह, सी.जी.एम. एन.एम.डी.सी. लिमिटेड हैदराबाद संस्था, श्री पंकज शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।

इसी तरह आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत मरीजों का आयुष्मान कार्ड से उपचार प्रदान करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शासकीय चिकित्सालयों को सम्मानित किया जाएगा। इसके तहत शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय जगदलपुर, बैरिस्टर छेदीलाल स्मृति जिला चिकित्सालय जांजगीर-चांपा, सिविल अस्पताल बलौदाबाजार-भाटापारा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू, बीजापुर शामिल है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *