- बेरियर पर जबरन उगाही और रंगदारी के सामने आ रहे हैं मामले
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के रामानुजगंज अंतरराज्यीय कन्हर चेकपोस्ट में खुलकर लुट मची हुई है इन्हें किसी तरह का डर नहीं है अब तो ऐसा लगता है कि अवैध उगाही का पैसा सभी जिम्मेदार भ्रष्टाचारियों में बराबर बंटवारा हो रहा है इशलिए कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है।
कोविड 19 रिपोर्ट के नाम पर हो रही अवैध उगाही
इस उगाही से पीड़ित कुछ लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराज्यीय कन्हर चेकपोस्ट में कोविड 19 रिपोर्ट के नाम पर 7000-8000 रूपए मांगे जा रहे हैं आम जनता के द्वारा अगर पैसा नहीं दिया गया तो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही शराब के नशे में धुत्त होकर गाली गलौज भी कर रहे हैं, पहले भी कन्हर चेकपोस्ट पर अवैध उगाही के मामले सामने आए हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जिम्मेदार लोगों कि मिलीभगत से हो रही उगाही
इस संबंध में जब नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने इस संबंध में कहा कि जिले के किसी भी चेकपोस्ट बेरियर पर अगर पैसों कि मांग कि जाती है अथवा दुर्व्यवहार होता है तो लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर कार्यवाही कि जाएगी। अब देखना यह है कि जिले के कलेक्टर एसपी सहित जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करेंगें।
शिकायत के लिए पुलिस अधिकारियों के नंबर का लगा है पोस्टर
कन्हर चेकपोस्ट पर किसी तरह से उगाही अवैध रूप से पैसा मांगने कि शिकायत के लिए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) नितेश गौतम और रामानुजगंज थाना प्रभारी राजेश खल्को के मोबाइल नंबर का पोस्टर भी लगाया गया है इस नंबर पर फोन करके इन सभी प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दे सकते हैं।

