- 11 से 17 तक भाजपा का बूथ सत्यापन सफ्ताह चलेगा
दिनेश वाजपेयी/बलौदाबाजार | प्रदेश भाजपा नेतृत्व के मंशानुरूप पूर्व संसदीय सचिव व जिला भाजपा संगठन प्रभारी मोतीराम चंद्रवंशी ने बूथ समितियों के सत्यापन को समय सीमा में करने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में फतह करने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय होने का निर्देश दिया है, उन्होंने आगे कहा की कार्यकर्ता पूरी ताकत से अपने-अपने क्षेत्र में जुट जाएं, छत्तीसगढ़ प्रदेश में हमने हमारी सरकार रहते अनेक जनहित के कार्य किये है उसी प्रकार अभी केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा भी हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है, हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पात्र लोगों को हर हाल में उनका लाभ मिलना चाहिए, इस हेतु कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर योजनाओं का लाभ दिलाने में लोगों की सहायता करें, बूथ समितियों के सत्यापन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा की 11 से 17 तक सत्यापन सफ्ताह मनाना है जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है वे हर बूथ में विधिवत बैठक कर इस अति महत्वपूर्ण काम को पूरा करें ऐसी अपेक्षा शीर्ष नेतृत्व आप सभी निष्ठावान कार्यकर्ताजनों से करता है।