जांजगीर-चाम्पा : अकलतरा क्षेत्र के पेट्रोल पम्प के पास फ़ोनलेन में तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से ट्रेलर को टक्कर मार दी. हादसे में हाइवा का ड्राइवर केबिन में फंसा रहा. सूचना के बाद डायल 112 की टीम पहुंची और लोगों की मदद से आरक्षक महेश राज, ड्राइवर मानसिंह भेड़पाल ने ड्राइवर को मशक्कत के बाद बाहर निकाला. घायल हाइवा ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया और अकलतरा अस्पताल ले जाया गया. यहां से गम्भीर हालत होने की वजह से उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है. मस्तूरी क्षेत्र के घायल ड्राइवर का नाम संजू है, जिसका पैर टूट गया है. हेल्पर को भी मामूली चोट आई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
हाइवा ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मारी, हाइवा ड्राइवर केबिन में फंसा रहा, गम्भीर रुप से घायल, सिम्स रेफर

