बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य आयोजन के पहले आज अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डमी मुख्य अतिथि के आगमन उपरांत मंच पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। स्थानीय मिनी स्टेडियम सुकमा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन 15 अगस्त को किया जाएगा। जिसका आज सुबह 9.00 बजे अंतिम रिहर्सल का अभ्यास किया गया। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गार्ड आफ ऑनर दी गई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम में सभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनीत नन्दवार, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी(रा.) श्री नभ एल स्माइल सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इसके साथ ही बारिश से बचाव हेतु मंच के पंडाल पर तिरलपाल एवं छाता की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ
