- व्यवस्था दुरूस्त करने अधिकारियों को दिये निर्देश
आफताब आलम/बलरामपुर : जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों से समारोह स्थल पर तैयारियों की बिंदुवार जानकारी ली तथा आवश्यकतानुसार निर्देश दिये। मंच तथा परेड स्थल की तैयारियों के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने को कहा तथा मुख्य अतिथि के आगमन संबंधी जानकारी साझा की। ज्ञातव्य है कि कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को सीमित किया गया है। इस अवसर पर डिप्अी कलेक्टर श्री दीपक कुमार निकुंज, तहसीलदार बलरामपुर श्री भागीरथी खाण्डे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।