महेन्द सिंह/नवापारा राजिम/रायपुर : अंचल के लिटिल कोरोनावारियर, लिटिल मास्टर योगा चैम्पियन मास्टर आदित्य राजे सिंह के विशेष आग्रह पर उनके माता-पिता अखिलेश सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नम्रता सिंह जिसमें इनके पिता अखिलेश सिंह एक मल्टीनेशनल कंपनी के स्टेट हेड है एवं उनके परिवार के द्वारा विगत दिनों रायपुर सफायर ग्रीन क्लब हाउस मे एक शाम शिव के नाम सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में मुंबई के सुप्रसिद्ध पंखिड़ा फेम सिंगर पंडित राजेश मिश्रा एवं उनकी टीम के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई l इस कार्यक्रम की शुरुआत में 8 वर्षीय आदित्य राजे के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं कलाकारों के सम्मान में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया तथा आदित्य के द्वारा महामृत्युंजय मंत्र उच्चारण से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई l पंडित राजेश मिश्रा जी के द्वारा गाए गए भजनों से वहां उपस्थित सैकड़ों लोग भक्ति रस में सराबोर होकर झूम उठे l आदित्य राजे की 14 वर्षीय बहन आस्था सिंह ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया उनके द्वारा महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् : अयि गिरिनन्दिनि नन्दितमेदिनि की प्रस्तुति दी गई l ज्ञातव्य है बेबी आस्था सिह ने खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से बकायदा गायन और वादन में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया है और भजन प्रस्तुतीकरण खासकर भोले बाबा के भजन गायिका के रूप में एक उभरता नाम है बेबी आस्था के भजन में पूरे हाल में नन्हीं बालिका के सुर लहरी में अपने को बहाते हुए वंस मोर वंस मोर कहकर उनका करतल ध्वनि से स्वागत किया । उपरोक्त कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए उपस्थित लोगों ने भजन, संगीत के साथ साथ पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लियाl भजन संध्या एवं सावन उत्सव मे उपस्थित विभिन्न समाज के गणमान्य लोग समेत धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए प्रबुद्ध लोगों ने पंडित राजेश मिश्रा जी के द्वारा गाए प्रसिद्ध गरबा पंखिड़ा हो पंखिड़ा का आनंद लियाl यह धार्मिक एवं पारंपरिक सावन उत्सव -भजन संध्या का आयोजन आदित्य राजे के द्वारा उनके दादा श्री के पी सिंह -दादी श्रीमती चंद्रवास देवी के सम्मान मे तथा मित्र गणों एवं सफायर परिवार के लिए आयोजित किया गया थाl सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम की लाइव प्रसूति की गईl कार्यक्रम के समापन में रायपुर दक्षिण के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा ऐसे भजन कीर्तन के आयोजन से लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता के साथ-साथ व्यक्ति मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा विभिन्न प्रकार के रोगों एवं समस्याओं से मुक्ति मिलती हैl
सावन उत्सव एक शाम शिव के नाम भजन संध्या अंचल की प्रतिभा आस्था सिह ने संस्कृत में दुर्गा स्तुति श्लोक एवं भोले बाबा केभजन से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया
![](https://dainikchhattisgarhwatch.com/wp-content/uploads/2021/08/mahend-1020x600.jpg)