रविन्द्र मुदिराज/राजनांदगांव l अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगाँव के द्वारा राजनांदगाँव जिला चिकित्सालय में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छ ग राज्य ग्रामीण व अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर रक्तदाता युवाओ का हौसला अफजाई किया ।उन्होंने इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान करने पंहुचे दूरांचल के युवाओं को इस पुनीत कार्य में स्वैच्छिक सहभागिता के लिए बधाई देते हुए आव्हान किया कि समाज में बदलाव और आव्हान सामाजिक बदलाव में युवाओं की भूमिका अहम होती है इसलिए रक्तदान के प्रति भ्रम को तोडते हुए इसे बढावा देने लोगों को मोटिवेट भी करें । उन्होंने जानकारी में बताया कि आने वाले समय मे बहुत शीघ्र एक सर्व स्वास्थ्य सुविधा चलित बस के माध्यम से रक्तदान, व अन्य स्वास्थ्य जांच व उपचार की सेवाएं इस जिले में प्रारंभ की जाएगी ।जिसमें अपने ब्लाक या क्षेत्रीय स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा सकता है ।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगाँव के समन्वयक देवेश ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा शक्ति का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करने के उद्देश्य से केन्द्र व राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनों लाभान्वित करने कि प्रयास करने का कार्य करता है । उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आज 75 युवाओ के द्वारा रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है ।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा चंद्रवंशी, डा ठाकुर, नेहरू युवा केन्द्र जिला सलाहकार समिति के सदस्य अमरनाथ साहू, श्री सोनी जी लेखाधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, समाज सेवी शिशुपाल खोब्रागढे, बसंत साहू, नेहरू युवा केन्द्र व जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी के अलावा जिले के सभी विकास खंड के एन एस व्ही व रक्तदान करने पंहुचे युवक युवतियां उपस्थित थे।
सामाजिक बदलाव लाने में युवाओं की भूमिका अहम: दलेश्वर साहू
