रविन्द्र मुदिराज/राजनांदगांव l मुखबिर सूचना की तस्दीक के बाद सोमनी पुलिस ने दल बल के साथ क्षेत्र में चल रहे अवैध हुक्का बार पर कार्यवाही की है। थाना प्रभारी सोमनी लोमेश सोनवानी ने बताया कि उच्चाधिकारियो के निदेश पर सोमनी क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से हुक्का बार की सूचना पर टीम गठित किया गया और थाना सोमनी क्षेत्र स्थित द ब्लीज इन्टरनेशनल हॉटल पर छापामार कार्यवाही की गई । जहाँ संचालक आसुतोष जायसवाल पिता मोहन जायसवाल एवं मैनेजर हुमेन्द्र रहंगडाले पिता सुन्दर रहंगडाले उम्र 35 वर्ष शिवनघाट थाना रामपायली जिला बालाघाट ( म.प्र . ) के द्वारा द इन्टरनेशनल ब्लीज हॉटल सोमनी में लड़के – लड़कियों को प्रतिबंधित फ्लेवर का तम्बाकू युक्त हुक्का परोसा जा रहा था । बिना अनुमति के बाद भी इस होटल की आड़ में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था । मौके पर एक पीला रंग कॉच का बड़ा हुक्का पाट , काले रंग का चिलम , एक नग भुरा व काला रंग का पाईप , RMDE पान एवं पिन्क मिस चीफ फ्लेवर का तम्बाकू जप्त किया गया एवं संचालक आशुतोष जायसवाल एवं मैनेजर हुमेन्द्र रहंगडाले के खिलाफ कोटपा एक्ट की धारा -4 / 21,6 / 24 कोटपा अधिनियम. 2003 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
द ब्लीज इन्टरनेशनल हॉटल में हुक्का बार में पुलिस ने देर रात मारा छापा, संचालक एवं मैनेजर के विरूद्ध कोटपा एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
