भिलाई / दुर्ग ब्यूरो (तापस सन्याल ) | महिला सुरक्षा के लिए दुर्ग-भिलाई पुलिस की एक पहल पिग गस्त 2021 महिला पुलिस एवं पुलिस अधिकारी विभिन्न स्थानों में महिलाओं में बढ़ती असुरक्षा के लिए दुर्ग पुलिस पुलिस अधीक्षक ने पिंग गस्त 2021 कार्स शुभारंभ कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में किया जिसमें महिला एवं स्कूल कॉलेज की महिलाओं के बीच आत्मविश्वास बढ़ाना वे जब अपने बीच महिला पुलिस वर्दी धारी देखें तो अपने आप में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी हो इस उद्देश्य से पिंक गस्त 2021 का शुभारंभ किया गया और समाज में एक स्वच्छ वातावरण बने रहे इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी सीएसपीएवं स्वयं दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर उपस्थित थे |
- ← कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए सीजीएम एनएमडीसी द्वारा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा
- केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर में फिट इंडिया फ्रीडम रन का शुभारंभ →