जांजगीर-चाम्पा : चाम्पा पुलिस ने टेबल के दराज में रखे डेढ़ लाख रुपये की चोरी करने वाले ऑफिस ब्वाय और उसके साथी को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने चोरी की गई रकम में से 1 लाख 42 हजार 5 सौ रुपये बरामद किया है.चाम्पा के तनिष्क प्रोजेक्ट के सीनियर एकाउंटेंट ने 8 अगस्त को अपने टेबल के दराज पर डेढ़ लाख रुपये रखा था. दूसरे दिन 9 अगस्त को सुबह ऑफिस पहुंचा तो देखा कि टेबल का दराज टूटा हुआ है. मामले की रिपोर्ट चाम्पा थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इस बीच पता चला कि ऑफिस ब्वाय नितिन पटेल काम नहीं आया है. इस पर उससे संदेह के आधार पर पूछताछ की तो उसने अपने साथी सोमेश्वर पटेल के साथ मिलकर रात्रि में पीछे के रास्ते ऑफिस के अंदर पहुंचा और लोहे के रॉड से दराज को तोड़कर डेढ़ लाख रुपये को पार कर दिया. फिर दोनों ने 75-75 हजार रुपये आपस में बांट लिया. चोरी की रकम में से नितिन पटेल ने 5 हजार और सोमेश्वर पटेल ने ढाई हजार रुपये खर्च करना बताया. इस तरह पुलिस ने आरोपी नितिन पटेल से 70 हजार और सोमेश्वर पटेल से 72 हजार 5 सौ रुपये बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
ऑफिस ब्वाय ने अपने साथी के साथ मिलकर की डेढ़ लाख की चोरी, दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रकम बरामद किया
