तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : ग्राम कातलवाही (मुसरा) में 16 अगस्त को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के जन्मदिवस के मौके पर विषाल रक्तदान षिविर का आयोजन किया जाना है। आयोजन के प्रचार-प्रसाद में युवा लोधी समाज के प्रदेष अध्यक्ष मूलचंद लोधी के मार्गदर्षन में व युवा लोधी समाज के जिलाध्यक्ष डाॅ. राघव वर्मा के नेतृत्व में राजनांदगांव जिलें के कार्यकर्ता गांव-गांव भ्रमण कर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे है। रक्तदान षिविर में अधिक से अधिक युवा रक्तदान करें इसके लिए डोर-टू-डोर जाकर जागरूक भी किया जा रहा है। प्रदेष युवा लोधी समाज के संगठन मंत्री अषोक वर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और समाज के युवा कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को लेकर रूप-रेखा तैयार किया। साथ ही जिला युवा लोधी समाज के महासचिव लोकेष वर्मा रोजाना जिलें के सभी सर्किल में लगातार बैठक लेकर आगामी तैयारी के लिए चर्चा कर जिम्मेदारी सौंप रहे है। जिनमें डोंगरगढ़ सर्किल के अध्यक्ष ओंकार लिल्हारे के मार्गदर्षन में सामाजिक कार्यकर्ता जीवन वर्मा, टुमन वर्मा, अषोक जंघेल, जितेंद्र वर्मा, डाॅ. संजय वर्मा, हितेष्वर वर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता जुटे हुए है।
अवंती बाई लोधी के जन्मदिवस पर कातलवाही में विषाल रक्तदान षिविर, गांव-गांव जाकर कर रहे प्रचार
