- प्रथम रविवार चला गंदगी से आजादी की मुहिम
आषीस जायसवाल/रायगढ : नगर निगम रायगढ़ द्वारा अगस्त माह के हर रविवार को स्वच्छता संकल्प देश का हर रविवार विशेष सा आईई सी कैंपेन चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत चारो रविवार में अलग अलग केम्पेन के माध्यम से लोगो मे जनजागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है, प्रतम रविवार गंदगी से आजादी,द्वितीय रविवार घरेलू हानिकारक गंदगी से आजादी,तृतीय रविवार सिंगल यूज प्लास्टिक के आजादी कैम्पेन,चतुर्थ रविवार लिटरिंग एवं स्पिटिंग से आजादी केम्पेन किया जाना है प्रथम रविवार गंदगी से आजादी कैम्पेन के तहत संडे मेगा इवेंट के साथ साथ सुचारू रूप से सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज की दुकानों में स्टीकर का प्रदर्शन एवं लीफलेट कॉमिक बुक का वितरण, निकाय क्षेत्र अंतर्गत मणिकंचन केंद्र के सुपरवाइजर एवं स्वच्छता दीदियों द्वारा किया गया वहीं ट्रांसपोर्ट नगर गोधन खरीदी केंद्र में निगम की महापौर जानकी काट्जू एवं जनप्रतिनिधियो,अधिकारी कर्मचारी समेत स्वच्छता शपथ लिया गया।साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया, कार्यक्रम दौरान महापौर जानकी अमृत काटजू , एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार,अनुपमा शाखा यादव,संजय चौहान,रमेश भगत,एल्डरमेन वसीम खान,विधायक प्रतिनिधि अशरफ खान,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव, उप संचालक कृषि अधिकारी भगत,उपायुक्त सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता नित्यानंद उपाध्याय,नोडल अधिकारी मुन्ना ओझा,वरिष्ठ कृषि अधिकारी बनाफर, पीआईयू प्रहलाद तिवारी एवं विकास पटेल,सेंटर सुपरवाइजर सरोजनी नवरंग एवं स्वच्छता दीदियों और किसान मित्र उपस्थित रहे।