प्रकाश नाग/केशकाल : अर्धसैनिक बलों में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक बालक – बालिकाओं को प्रवेश परीक्षाओं एवं अन्य सेना व पुलिस सम्बंधित प्रतियोगी क्रियाकलापों के सम्बंध जानकारी देने व प्रेरित करने के उद्देश्य से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 188वीं बटालियन की ‘जी’ कम्पनी के कमांडर राकेश कुमार रौशन के नेतृत्व में शुक्रवार को पंचवटी सीआरपीएफ कैम्प में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में एसएससी द्वारा आरक्षकों के भर्ती हेतु जारी किए गए विज्ञापन के आधार पर प्रवेश फार्म भर चुके केशकाल व विश्रामपुरी थाना क्षेत्र से लगभग 84 बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त किया।
जानकारी देते हुए कम्पनी कमांडर राकेश कुमार रौशन ने बताया कि सीआरपीएफ के उद्देश्य है कि क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनके भविष्य को स्वर्णिम बनाने में उनका सहयोग करें। इसी क्रम में आज हमने क्षेत्र के ऐसे युवा जिन्होंने सेना में भर्ती होने के लिए फार्म भरा है उन्हें आमंत्रित किया था ताकि हम उन्हें प्रतियोगी परीक्षा, शारीरिक व मानसिक प्रशिक्षण समेत अन्य प्रकार से सहयोग दे पाए। पंचवटी सीआरपीएफ कैम्प में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में सेना में भर्ती होने के प्रक्रिया जैसे कि फार्म भरने के पश्चात परीक्षा के चरण- ऑनलाइन परीक्षा, पीईटी-पीएचटी टेस्ट, स्वास्थ्य परीक्षण व दस्तावेज सत्यापन आदि के सम्बंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया है। साथ ही परीक्षा की तैयारियों की रणनीति बताते हुए भविष्य में यदि बच्चे चाहें तो शारीरिक रूप से प्रशिक्षण देने की बात कही है। मैं सभी बच्चों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। वही इस शिविर में आये बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए उन्होंने इस प्रशिक्षण हेतु सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ‘जी’ कम्पनी को धन्यवाद भी दिया। इस दौरान उप निरीक्षक हरफूल सिंह, सहायक उप. निरी. बी.डी वेंकटेशन, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार मौजूद रहे।