आफताब आलम/बलरामपुर : जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय वातावरण में मनाने हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि बने कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने ध्वाजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर की गई तैयारी पंडाल, बैरिकेट्स, पेयजल, यातायात, बैठक आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के साथ सोशल एवं फिजिकल दूरी का ध्यान रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। ज्ञातव्य है कि कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को सीमित किया गया है। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल नहीं होंगे और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.एस. पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संसदीय सचिव मिंज ध्वाजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी
जिले में आजादी का पर्व 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में वाणिज्यिक कर(आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के संसदीय सचिव श्री यू0डी0 मिंज ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री मिंज मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।