कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : शासन ने जुलाई में सभी राशनकार्ड को मशीनों में स्केन किया है जो राशन लेने नहीं आ रहे हैं उन राशनकार्ड को फर्जी समझ कर निरस्त किया जाएगा*
अगस्त तक डेट बड़ाई गई है अगस्त में राशन का चावल जरूर मंगवाकर कार्ड को स्केन करवाकर अंगूठे का निशान लगवाकर जरूर वैलिड करवाये जिनका नाम मुखिया में है उन्हें स्वयं जाना पड़ेगा*
जो समाज के राशनकार्ड A.P.L. सामान्य श्रेणी के है ज्यादा तर लोग राशन नहीं लेते हैं अगस्त में आपने राशन नहीं लिया तो कार्ड को अवैध समझकर कर निरस्त कर दिया जाएगा*
अपने कार्ड को निरस्त होने से बचायें बहुत सारी शासकीय योजनाओं में कार्ड की आवश्यकता होती है नया बनाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ये कदापि न सोचें कि हमें कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी*
राशनकार्ड के साथ आधार कार्ड जरूर लेकर जावे*