- विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन..
- विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ संपन्न
नरेश राखेचा/धमतरी : धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रीवागहन में विधायक निधि सहित विभिन्न मदों से लाखों रुपए से निर्मित हो रहे निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन जिसमें साहू समाज भवन का लोकार्पण राशि 5 लाख, माध्यमिक शाला पहुंच सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि-पूजन राशि 8.68 लाख, प्राथमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन राशि 4.71 लाख, प्राथमिक शाला चबूतरा में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन राशि 1.50 लाख, पक्की नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन राशि 4.50 लाख, सोलर लाइट मिनी मास्क निर्माण कार्य का भूमि पूजन राशि एक लाख, आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन राशि 6.45 लाख का विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम निवासी व क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू ने किया।
विधायक रंजना साहू ने लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्य संपन्न होने के उपरांत सभी ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहां की विकास कार्य आवश्यक भी है और सतत प्रक्रिया भी है। क्षेत्र विकास के लिए संघर्ष के साथ लड़ाई भी लड़ना पड़ता है। अच्छे दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है, तभी कामयाबी मिलती है। आज के समय में जन जागरूकता सबसे ज्यादा अनिवार्य है, गांव में या समाज के कोई भी क्षेत्र में जागरूकता ले आओगे तो आपको कोई नहीं रोक सकता। श्रीमती साहू ने विभिन्न समाज सुधारकों का उदाहरण देकर महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित किए और कहा कि अगर महिला अपनी शक्ति पहचान कर लक्ष्य का निर्धारण करेगी तो निश्चित ही कामयाबी मिलेगी और समाज के साथ-साथ गांव का भी विकास होगा क्षेत्र का विकास होगा। सिर्फ सपने देखने से कुछ नही होता क्योंकि सफलता प्रयासों से हासिल होता है, जिसमे कठिन संघर्ष होता है और जीत भी उतना ही अच्छा होता है।
जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू ने कहा की सामाजिक बंधुओं एवं ग्रामीण से संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा वक्त साहू समाज सिर्फ रोटी बेटी तक ही सीमित नही है वरन् शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन कर रहे है। बहुत से उदाहरण हमारे समक्ष है की हमारे समाज के लोग महत्वपूर्ण पदों पर चाहे वह राजनीतिक हो, धार्मिक हो, समाजिक हो, विशिष्ट एवं महत्वपूर्ण पदों को शोभायमान कर रहे है उनका ताजा और वर्तमान उदाहरण आप सबके समक्ष हमारे सम्मानीय विधायक रंजना साहू स्वयं है। मैं निश्चित ही आश्वस्त हूं कि हमारा समाज एवं ग्राम विकास और प्रगति की ओर एक नई मिसाल कायम करेगी।
झुग्गी झोपड़ी प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु एवं महामंत्री अमन राव ने भी संबोधित कर सभी निर्माण कार्य के लिए बधाई दिये।
इस अवसर पर पुनाराम साहू, कमलेश यदु, लक्ष्मी नारायण, जवाहर साहू, उपसरपंच सेवरी साहू, नारायण साहू, कलीराम, भीषम साहू, मोती राम साहू, जय राम साहू, अंजोरी राम, मोहन साहू, बुधियार साहू, पंडित बीरबल पाठक, शिव लाल यादव, दुखुराम, हिमकेश साहू, भूपेंद्र साहू, संतराम ध्रुव, डोमार ध्रुव, सरस्वती ध्रुव, लक्ष्मी, कलिंदरी, नारायणी, उमेश्वरी, सुखदेव राम, शंकर लाल, सहित ग्रीन आर्मी महिला समूह, गौठान महिला समिति, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार ग्राम सरपंच कमलेश्वर ध्रुव ने किया।