अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर ज़िले की भानुप्रतापपुर तहसील में हाथियों के आतंक की खबरें कई बार आ चुकी हैं लेकिन आश्चर्य की बात है कि इतने विरोधी दलों के होते हुए भी किसी ने इस समस्या पर राज्य शासन के समक्ष आवाज़ नहीं उठाई । आम जनता का कहना है कि हमारे शहर और तहसील की समस्याओं को केवल चंद्रमौलि मिश्रा जी की शिवसेना ही गंभीरता से लेती है और न केवल पीड़ित पक्षों से मिलती है बल्कि भूपेश सरकार के सामने मौखिक तथा लिखित में आवाज़ भी उठाती है। इस बार भी हाथियों का हमला होने पर सबसे पहले 11 अगस्त को शिवसेना के सदस्य हाथी पीड़ित ग्राम इरा गांव पहुंचे इस दौरे में इन सदस्यों ने प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर उन्हें धैर्य बंधाया तथा वहां उपस्थित प्रशासनिक कर्मचारियों/ अधिकारियों के आगे गांव वालों की पैरवी करते हुए इन ग़रीबों को शीघ्र अति शीघ्र पर्याप्त मुआवज़ा दिलाने की मांग की। साथ ही इस भयानक समस्या के स्थायी समाधान हेतु उपाय करने की भी मांग की, ताकि ग़रीबों का बार-बार नुकसान ना हो सके और वे तथा उनका परिवार तथा खेत सब सुरक्षित रह सकें।
कांकेर ज़िले में हाथी हो या कोई अन्य समस्या सबसे पहले उठाती है आवाज शिवसेना

