- शरीर में कमजोरी थी,मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य डॉक्टर मन आगे हमर दुवार शिविर में प्राप्त दवाई खाने से मिली राहत
तापस सन्याल/दुर्गं : नगर निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत आज महापौर धीरज बाकलीवाल और निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर 4 वार्डो में घर के पास मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर आने से बहुत सी सहायता स्वास्थ्य को लेकर मिल रही है।कहीं जाने का समय नहीं मिलता है परंतु स्वास्थ्य शिविर घर के पास ही सुविधा दे रही है।ब्लड प्रेशर एवं शुगर जैसी हर प्रकार की जांच सुविधा शिविर में उपलब्ध है। -वार्ड नागरिक किशोर निषाद ने बताया कि शरीर में थकावट तथा कमजोरी थी। स्वास्थ्य शिविर में प्राप्त दवाई का उपयोग करने से राहत मिली है। लोग शिविर में समय समय पर आते हैं और चिकित्सा सलाह भी प्राप्त करते हैं। स्वास्थ्य शिविर में आकर हर कोई अपना मुफ्त इलाज करा रहा है। -वार्ड नागरिक रामप्यारी साहू ने कहा अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराने मोबाइल मेडिकल यूनिट डॉक्टर मन आगे हमर दुवार के स्वास्थ्य शिविर में आई हूं। यहां के लैब में थायराइडए बीपीए शुगर एवं हिमोग्लोबिन का टेस्ट कराया है। स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की सुविधा मोबाइल मेडिकल यूनिट के शिविर में मौजूद है। – वार्ड नागरिक तीर्थराम श्रीवास ने कहा इस मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ योजना के आने से बहुत खुशी हुई है घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है बीपी और शुगर,डेंगू,मलेरिया जैसे अन्य सामान्य बीमारियों का फ्री में टेस्ट हो रहा है। मैं प्रदेश के मुखिया को बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,आज शिविर में मरीजों की संख्या 487, मरीजो का लैब टेस्ट हुआ 100, शिविर में मरीजो को दवा वितरण हुआ 403, मरीज श्रम विभाग में पंजीकृत है 29,मरीजो का पंजीकरण हेतु प्रकरण के आवेदन श्रमिक विभाग को प्राप्त हुए 00, ए. एन. सी.पी.एन. सी. – 00, मरीज जिन्हें रेफेर किया गया – 00,ई.सी.जी. – 00,पुरुष : – 123, महिला :- 186,बच्चे :- 178 के अलावा
बुजुर्ग :- 82
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना आज 4 वार्डो में शिविर वार्ड 08 तकिया पारा,सराय मुस्लिम कम्युनिटी हॉल के सामने 105 मरीज वार्ड 55 पुलगांव,बजरंग चौक 141 मरीज,वार्ड 15 सिकोला बस्ती, करहिडी,134 मरीज,वार्ड 58 उरला, IHSDP कॉलोनी, स्कूल के पास 107 मरीज
-मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना महापौर और निगम आयुक्त के निर्देश पर कल 4 वार्डो में गुरुवार को शिविर लगाया जाएगा।
सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक वार्ड 11 शंकर नगर,हरनाबाँधा तालाब, आगनबाड़ी के पास। वार्ड 39 कचहरी वार्ड,डिपरा पारा, गांधी नगर। वार्ड 16 सिकोला बस्ती।सांस्कृतिक मंच स्कूल के पास। वार्ड 01 नयापारा, पंचशील नगर।
शिविर स्थल पर डॉक्टर द्वारा इलाज, दवा वितरण निशुल्क दिया जावेगा
मोबाइल मेडिकल यूनिट में डेंगू, मलेरिया, तथा पीलिया और अन्य रक्त जांच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। सभी मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समस्त जनसाधारण को सूचित करें कि वे अपना श्रमिक/मजदूर कार्ड शिविर स्थल पर लेकर जावे।जनसम्पर्क विभाग/राजू बक्शी