- घटनास्थल पहुंचे पुलिस शव को बरामद कर जांच में जुटी
प्रकाश नाग/विश्रामपुरी/केशकाल : एक बार फिर मानवता हुआ शर्मसार जन्म लेते ही नवजात बच्चे को मौत के मुंह में झोंक दिया गया है। यह पूरी घटना केशकाल अनुविभाग के विश्रामपुरी थाना अंतर्गत हल्बापारा तालाब की है जहां एक अज्ञात नवजात शिशु की लाश तैरती हुई मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है। तालाब में नहाने आये ग्रामीण ने शव को देखते ही विश्रामपुरी पुलिस थाना जाकर घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री समेत विश्रामपुरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
स्थानीय निवासी धनराज यादव ने बताया कि मैं प्रतिदिन सुबह नहाने के लिए इसी तालाब में आता हूँ। आज भी मैं खेत से काम खत्म कर के नहाने के लिए 11 बजे तालाब आया तो मैंने नवजात बच्चे की लाश पानी मे तैरता हुआ देखा। मैने तत्काल आसपास के लोगों के साथ विश्रामपुरी थाना जाकर घटना की सूचना दे दी है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर केशकाल एसडीओपी अपने टीम के साथ पहुच गया ।
कब तक होती रहेगी नवजात बच्चों की हत्या
एक ओर राज्य सरकार लगातार नवजात बच्चे व भ्रूण हत्या पर रोक लगाने महिला बाल विकास विभाग के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे कि घटनाओं को रोका जा सके लेकिन क्षेत्र में लगातार शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक व बालिक लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आती है । जब घटना की जानकारी पुलिस को लगती है तो आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता है लेकिन घटना हुई बच्चियों को किसी भी प्रकार का संरक्षण नहीं दिया जाता जिसके चलते भ्रूण हत्या व जन्म लेने से पहले बच्चे को मार देने जैसी घटना सामने आती। जब तक शासन प्रशासन के द्वारा कड़ी नियम नही बनाया जाता तब तक इस प्रकार की घटनाएं होते रहेगी । अब देखना होगा कि उस नवजात बच्चे को जन्म देने वाली कब तक पुलिस के पकड़ में आता है ।
एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि ग्राम हल्बापारा के ग्रामीणों ने थाना आकर सूचना दिया था कि गांव के ही तालाब में एक बच्चे का शव देखा गया है। जानकारी मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रथम दृष्टया बच्चा 1-2 दिन पहले ही जन्मा हुआ लग रहा है। फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा नवजात शव को बाहर निकाला जा रहा है। जांच के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।