रविन्द्र मुदिराज/राजनांदगांव। शहर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष बबलु कसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी ,महामंत्री नासीर जिन्दरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सयुक्त महामंत्री भोजराज भेलावे युंका नेता विशु अजमानी, जिला ग्रामीण युवक कांग्रेस सचिव ओमप्रकाश साहु ने आज सयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ शासन के खादय एवम जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर राजनांदगांव उधोग लगाने की मांग रखते हुए राजगामी सम्पदा न्यास मे उधोग स्थापित करने निवेदन पत्र सौपते हुए पर्याप्त भुमि का विवरण भी दिया गया ।जिस पर बहुत जल्द कोई ठोस कदम उठाने का आश्वासन जिले के प्रभारी मंत्री ने दिया ।शहर जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बबलु कसार ने बताया कि पुर्व मे राजनांदगांव बंगाल कॉटन मिल हुआ करती थी जिसमे लगभग 5000 हजार व्यक्ति जन कार्यरत हुआ करते थे जिसके कारण जिले की अर्थव्यवस्था बहुत शानदार हुआ करती थी चुकी केन्द्र की तत्कालीन पुर्व की अटल सरकार मे उधोगमंत्री रहे छत्तीसगढ़ के पुर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंग के कार्यकाल मे उक्त मिल बंद की गई। मिल बंद होने के पश्चात किसी प्रकार कोई उधोग स्थापित नही हुआ ।छत्तीसगढ़ की तत्कालीन पुर्व की भाजपा सरकार ने स्टील प्लांट स्थापित करने का वादा किया गया था लेकिन किसी प्रकार की कोई कोशिश भी नही की गई जिले मे कोई उधोग ना होने के कारण राजनांदगांव की अर्थव्यवस्था पुर्ण रूप से चौपट हो गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बधेल ने अपनी चुनावी सभा मे उधोग स्थापित करने की बात कही थी चुकि राजनांदगांव राजगामी सम्पदा न्यास के पास उधोग लगाने हेतु पर्याप्त भुमि है। इस संदर्भ मे कई बार कांग्रेस जनो की चर्चा भी हो चुकी है इसलिए जिले मे उधोग लगाने मे किसी प्रकार की कोई कठिनाई नही होगी ।बेरोजगारी से भी जिले को छुटकारा मिलेगा जिस पर जिले के प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को बहुत जल्द उधोग स्थापित करने हेतु कोई ठोस कदम उठाने आश्वासन दिया।
कांग्रेसियो ने प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर जिले मे उधोग लगाने की रखी मांग
