प्रांतीय वॉच

कांग्रेस ने किया मिनीमाता को नमनए उनके योगदानों को किया याद

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अविभाजित मध्य प्रदेश की प्रथम महिला सांसद ममतामई मिनीमाता के पुण्यतिथि के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित कर उनके योगदानों को याद किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अविभाजित मध्य प्रदेश की प्रथम महिला सांसद ममतामई मिनीमाता ने समाज में व्याप्त छुआछूतए गरीबीए अशिक्षा तथा पिछड़ापन दूर करने के लिए कार्य किया है। साथ ही मजदूर उत्थान नारी शिक्षा बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। छग की प्रमुख हसदेव बांध परियोजना उन्हीं के दूरदृष्टि का परिणाम है। इस दौरान ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजीव गोमास्ताए संध्या देशपांडेए नलिनी मेश्रामए किरण देउड़करए संजय श्रीवास्तवए शिशुपाल भारतीए जितेंद्र भाटियाए रूपचंद खोबरागडेए भारत भूषण मेश्रामए जगदेव साहूए वीरेंद्र पालए धन्नालाल गणवीरए राजू सेनए अजय सहारेए गणेश मुदलियारए लखनलाल पाटेकरए ऋषि शर्माए सूरज साहूए मुकुंद कँवर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *