बीजापुर ब्यूरो (समैया पागे )| -: एनएमडीसी लिमिटेड बैलाडीला बचेली द्वारा बालिका शिक्षा योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों के छात्राओं को नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाने हेतु 23 अगस्त 2021 तक आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। ज्ञातव्य है कि एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा बस्तर अंचल के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोण्डागांव एवं नारायणपुर जिले के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के बीपीएल परिवारों के छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नैगमिक सामाजिक दायित्व के अधीन बालिका शिक्षा योजना वर्ष 2011 में प्रारंभ की गयी है। इस योजनान्तर्गत विगत 10 वर्षों में बस्तर क्षेत्र के 378 छात्राओं का अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग हैदराबाद में बीएससी नर्सिंग तथा जीएनएम पाठ्क्रम में प्रवेश दिलाया गया है। इसी क्रम में वर्ष 2021 के तहत् एनएमडीसी प्रबन्धन बचेली द्वारा उक्त जिलों के अनुसूचित जनजाति वर्ग के बीपीएल परिवारों के छात्राओं को नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश देने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र निःशुल्क कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर तथा जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है और भरे हुए आवेदन पत्र उक्त कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं।
- ← छात्र दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत दो पालकों को एक-एक लाख रूपए सहायता राशि का चेक प्रदत्त
- विधायक एवं कलेक्टर अग्रवाल ने महादेव तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का लिया जायजा →