प्रांतीय वॉच

दुष्कर्म का फरार आरोपी 10 माह बाद गिरफ्तार

Share this
  • संतान उत्पत्ति का प्रलोभन देकर तथाकथित वैद्यराज जबरदस्ती किया दुष्कर्म, जान सहित मारने की भी दिया धमकी

नरेश राखेचा/धमतरी : दिनांक 29/10/2020 को प्रार्थिया थाना भखारा में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई की विवाहोपरांत 7-8 वर्ष बीत जाने के बाद भी उसे संतान प्राप्ति नही होने पर बांझपन का इलाज कराने भखारा 2-3 बार आई थी। जहां दिनांक 21/10/2020 को उड़ीसा प्रांत निवासी वैद्यराज बल्लू टांडी ने संतानोत्पत्ति की दवाई देते हुए प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर थाना भखारा में आरोपी बल्लू तांडी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 129/20 धारा 376, 506 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महिला संबंधी लंबित गंभीर अपराध के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी भखारा संतोष जैन को फरार आरोपी की पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया। थाना प्रभारी भखारा ने आरोपी की पतासाजी करने विश्वसनीय मुखबिर लगाए तथा तकनीकी साक्ष्य भी एकत्रित किए। आरोपी द्वारा घटना के बाद से लगातार अपना मोबाइल बदलने से सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। साथ ही दो बार उसके सकुनत में दबिश दी गई किंतु आरोपी फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।

इसी दरमियान तथाकथित वैद्यराज द्वारा गरियाबंद एवं अभनपुर में इलाज करने आने की बात पता चली। तब थाना प्रभारी भखारा ने देवभोग थाना प्रभारी निरीक्षक श्री हर्षवर्धन बैस से संपर्क किया। तत्परता एवं सूझबूझ से वैद्यराज को इलाज कराने व अधिक पैसा देने का लालच दिया जिसमें वह फंस गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भखारा संतोष जैन ने अपनी टीम के साथ देवभोग जाकर देवभोग पुलिस के साथ घेराबंदी कर आरोपी बल्लू तांडी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी बबलू उर्फ बल्लू उर्फ थबीर तांडी पिता खेत्रों उर्फ खेत्र तांडी उम्र 49 वर्ष साकिन कोमना दुरियापाड़ा थाना कोमना जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

इस प्रकार थाना भखारा पुलिस के द्वारा काफी सूझबूझ से कार्यवाही करते हुए 10 माह से फरार आरोपी बबलू उर्फ बल्लू उर्फ थबीर तांडी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *