रतनपुर ब्यूरो (शुभम श्रीवास ) | विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सोमवार को कर्रा, रतनपुर के आदिवासी बंधु बिलासपुर पहुंचे जहां प्राकृतिक पूजन कार्यक्रम के साथ शैला, कर्मा,रीना, आदि पारंपरिक नृत्य आकर्षक वेशभूषा में सजधज कर नृत्य किया बड़ी संख्या मे उपस्थित आदिवासी समाज के बंधुओं युवाओं ने रैली कार्यक्रम स्थल से मुख्यमार्ग एवं शहर मे डीजे की धुन नाचते गाते नारा लगाते निकाली गई। वही अशोक प्रधान ने बताया कि 13 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्र ग्राम जाली में सर्व आदिवासी समाज उत्तर बिल्हा युवा प्रभार बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे वहीं सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस बिलासपुर के कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से अशोक प्रधान, प्रताप नेताम,चरण सिंह प्रधान रवि प्रधान युवराज सिंह प्रधानहरीश जगत, माखनलाल नेताम, रत्नेश परधान आदि शामिल थे |
- ← सीजेरियन डिलेवरी कि सुविधा मिलने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत , डॉ रश्मि तिवारी ने जिला चिकित्सालय में किया पदभार ग्रहण , पहले ही दिन सिजेरियन डिलेवरी करके बचाई मां बच्चे की जान |
- टाउन शिप में 6 माह से आरहे गंदे पानी की समस्या पहुंचा हाईकोर्ट , सौरभ दत्ता ने हाई कोर्ट में लगाया जनहित याचिका →