चिरमिरी ब्यूरो (भरत मिश्रा ) | ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी की संगठनात्मक बैठक एवं नवनियुक्त पदाधिकारियोंं को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महामंत्री व कोरिया जिला काँग्रेस संगठन के प्रभारी द्वितेन्द्र मिश्र ने मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की चिरमिरी ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित कर कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया। काफी दिनों बाद हुई इस बैठक में सत्ता -संगठन को ले कर बहुत महत्वपूर्ण चर्चाएं हुई।
कार्यक्रम की शुरुआती दौर में सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गान्धी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष सुभाष कश्यप ने कार्यक्रम की रूप रेखा व स्वागत उदबोधन दिया। जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर ने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान कर अपने लंबे अनुभवों को साझा किया। मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने सरकार के कार्यक्रमो को जन-जन तक पहुचाने की बात कही और कांग्रेस और भाजपा के अंतर को रेखांकित किया, साथ ही उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए भूल चूक होने की दशा में सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही।
मुख्य आसंदी से अपने विचार रखते हुये द्वितेन्द्र मिश्र ने चिरमिरी ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष सहित पूरी टीम को लगातार 6 घंटे तक चले बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई देते हुए बूथ ,सेक्टर, जोन कमेटियों के गठन उनकी जिम्मेदारियों एवं कार्यो के सम्बंध में विस्तारपूर्वक बताया। श्री मिश्र ने सत्ता संगठन के तालमेल और छोटी-मोटी कमियों को नजरअंदाज कर, संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को त्याग की प्रति मूर्ति निरूपित करते हुऐ उनके महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम को नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाश तिवारी, शंकर राव, बलदेव दास, श्रीमति बिंदु दास, वरुण शर्मा, रज्जाक खान, मंजीत सिंह, मुस्ताक अली, ने भी संबोधित किया गया एवं अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन श्री इंद्रजीत सिंह छाबड़ा ने किया।
उक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रवीर भट्टाचार्य, सरगुजा जिला कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र विशवकर्मा, सहित मनेन्द्रगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा , शगुफ्ता बक्श, खड़गवां ब्लॉक अध्यक्ष मनोज साहू, रामप्यारे चौहान, ओ.पी. प्रितम, रवि बिरहा, मो.शहाबुद्दीन, उमाशंकर अलगमकर, नसीर खान, रामजी यादव, अशोक जैना, मो.इमाम, उत्तम राय, राहुल कश्यप, मोहन लाल प्रजापति, माईकल अली, सगीर अहमद, नसीम अख्तर, रामचन्द्र श्रीवास्तव, शैल कुमारी, प्रभाष राय, निशार अहमद, बल्लु खान, फिरोज खान, दिलीप चौहान, राजु सिंह, राजेंद्र गुप्ता, सुभाष दास, राकेश स्वामी, शकील अहमद, निता डे, सुरेश चौधरी, मुमताज अहमद, मो. सलीम, अनील कुमार, सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, तथा सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे । दो चरणों मे चले इस कार्यक्रम में अंत मे सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।