चिरमिरी (भरत मिश्रा ) | चिरमिरी क्षेत्र के सक्रिय युवा कांग्रेसी नेता छतीसगढ़ कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के प्रदेश सचिव ऋषिकेश गुप्ता (बंटी) ने बीते दिनों रायपुर में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम से मिलकर उनसे मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विकास के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की तथा मनेंद्रगढ़ विधानसभा के चिरमिरी क्षेत्र में पलायन की समस्या खत्म करने के लिए कोई उद्योग लगाए जाने के लिए पहल करने की मांग की । श्री गुप्ता ने इसके साथ ही कोरिया जिले में कांग्रेस संगठन को और मजबूत करने पर चर्चा करते हुए उन्हें मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया ।
उपरोक्त संदर्भ में चिरमिरी वापस आने के बाद जानकारी देते हुए ऋषिकेश गुप्ता ने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम से उनकी चर्चा बेहद सार्थक रही तथा हर मुद्दे पर उन्होंने आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया है ।