
बलरामपुर ब्यूरो (आफताब आलम ) | बलरामपुर जिले वासियों को महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की सौगात लंबे समय के बाद मिली है आदिवासी बाहुल्य बलरामपुर रामानुजगंज जिले में प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ (MS obstetrics & gynecologist) डॉ रश्मि तिवारी की जिला चिकित्सालय बलरामपुर में पोस्टिंग हुई है यहां अपनी जोइनिंग पर उन्होंने कहा वे बहुत खुश हैं सूदूरवर्ती आदिवासी बाहुल्य बलरामपुर जिले में जरुरतमंदों गरीब मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना ही प्रथम प्राथमिकता होगी।
जॉइनिंग के पहले दिन ही कुशलता के साथ सफल सिजेरियन डिलेवरी करके बचाई मां बच्चे की जान, प्रसूति के परिजनो ने जताया आभार।
गायनेकोलॉजिस्ट डाॅ रश्मि तिवारी ने रामानुजगंज वार्ड क्रमांक 13 निवासी रमन गुप्ता की धर्मपत्नी (प्रसूता) की सोनोग्राफी रिपोर्ट और अन्य मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए सिजेरियन डिलेवरी की और इस बड़े ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया प्रसूता के परिवार जनों ने डाॅ. रश्मि तिवारी सहित पूरी टीम का आभार जताया, डॉ रश्मि के नेतृत्व में इस क्रिटिकल ऑपरेशन में कृष्ण चैतन्य, रजन तिर्की, बालकृष्ण,विजेंद्र सोनी,उदय मंडल,संजीव कुजूर,सुनील यादव,विवेक तिवारी, सामिल रहे इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी लोगों ने गुलदस्ता देकर डॉ रश्मि तिवारी का स्वागत सम्मान किया, अब ऑपरेशन के बाद से महिला की स्थिति सामान्य है ऑपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
डॉ रश्मि तिवारी महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं। आदिवासी बाहुल्य बलरामपुर रामानुजगंज के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं इलाज के लिए जिला अस्पातल पहुंचती हैं। ग्रामीण लंबे अर्से से स्त्री रोग विशेषज्ञ की मांग जिला अस्पताल के लिए कर रहे थे।
सीजेरियन डिलेवरी कि सुविधा मिलने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत।
डॉक्टर रश्मि तिवारी के यहां आने से सिजेरियन डिलीवरी के साथ ही महिलाओं से संबंधित सभी रोगों का बेहतर इलाज मिलेगा नॉर्मल डिलेवरी के साथ सीजेरियन डिलेवरी की सुविधा होने से क्षेत्रवासियों को एक बड़ी समस्या से राहत मिल गई है, यहां के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़े शहरों में जाकर इलाज कराने के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ कि उपाधि हासिल की।
डॉ रश्मि तिवारी ने छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से MBBS कि पढ़ाई पुरी करने के बाद कठिन एंट्रेंस एग्जाम को पास करके (MS obstetrics & gynecologist) महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की उपाधि हासिल की है कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य रखते हुए अपनी मेहनत और जूनून के दम पर कम उम्र में ही इतना सबकुछ हासिल किया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा नहीं देना चाहते विशेषज्ञ चिकित्सक, बावजूद डॉ रश्मि तिवारी यहां चिकित्सकीय सेवा देने को हुईं तैयार।
