रतनपुर ब्यूरो (शुभम श्रीवास ) | कहा जाता है कि न्याय पूर्वक एवं इमानदारी से अर्जित धन का दसवां हिस्सा दान करना चाहिए ऐसे मनुष्य का जीवन भर सम्मान होता है पर बहुत से ऐसे लोग भी है जो यह नेक काम करते है रविवार शाम रेहान रजा कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम पहुंचे व बुजुर्गों के साथ समय बिताया साथ ही सभी को फल भी दिए और उनसे यहां मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली , जिसके बाद सेवा भारती मातृछाया शिशु गृह पहुंचे और बच्चों के लिए दूध बिस्किट खिलौने व घड़ी दिया।रेहान ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए,इस दौरान हिमांशु यादव,निक्कू व अन्य साथी मौजूद थे |
- ← विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में हुआ कार्यक्रम जिले के हजारों की संख्या में आदिवासी महिला , पुरुष एवं बच्चे हुए सामिल , क्षेत्रीय विधायक वृहस्पति सिंह ने उपस्थित
- यातायात पुलिस दुर्ग की मोडीफाईड वाहन, तेज रफ्तार बाईकर्स , स्टंट बाइकर्स के विरूद् लगातार कार्यवाही जारी है →