(दुर्ग ब्यूरो ) | आज का यह दिन 9 अगस्त हमें यह याद दिलाता है किस प्रकार से हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने विभिन्न असमानता विभिन्न वर्गों में बटे हुए अलग-अलग नेताओं को किस तरह से एक सूत्र में पिरोया और आजाद भारत की कल्पना को साकार करने एक अभियान भारत छोड़ो आंदोलन का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में किया और जिसके फलस्वरूप हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली उक्त बातें छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अरूण वोरा ने जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा आयोजित गोंडवाना भवन में एक कार्यक्रम में व्यक्त किए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने बताया कि आज अगस्त क्रांति दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के तत्वाधान में स्थानी गोंडवाना समाज भवन सिविल लाइन में रखा गया इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री अरुण वोरा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, महापौर धीरज बाकलीवाल कमल नारायण रुंगटा के नेतृत्व में महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अगस्त क्रांति दिवस में विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल ने कहा कि महापुरुषों की बलिदानी हमेशा कांग्रेस पार्टी की जुबानी होती है हम अपने उन महापुरुषों हमारे पूर्वजों को नहीं भूल सकते जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें स्वतंत्रता प्रदान की है। छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज को शुभकामनाएं देते हुए भारत के नव निर्माण में उनके भागीदारी के बारे में विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासी समाज के अदम्य साहस की कोई तोड़ नहीं है उन्होंने युवा कांग्रेस स्थापना दिवस पर सभी कांग्रेस जनों को शुभकामनाएं दी और युवा कांग्रेस को पूरे जोर-शोर से अपनी युवा शक्ति का इस्तेमाल कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का आव्हान किया महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि आज यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है हम सभी आज अगस्त क्रांति दिवस के साथ-साथ विश्व आदिवासी दिवस और युवा कांग्रेसस्थापना दिवस मना रहे आप सभी बधाई के पात्र हैं ।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह हुई ने कहा कि हम सभी मिलकर अपने महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चने और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी को मजबूत प्रदान करने में अपना सहयोग देते रहें जब हमारी पार्टी हमारे लोग मजबूत होंगे हमारा देश अवश्य ही मजबूत होगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज सन 1942 में जिस प्रकार से हुआ था,उस समय दो विचारधारा वाले लोग प्रमुखता से थे जिनका उद्देश्य एक ही स्वतंत्रता प्राप्ति था एक दल नरम दल था दूसरा गरम दल लेकिन जिस प्रकार से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में सभी दलों के नेता सर्व समुदाय एकत्रित हुए, उसी एकता का परिणाम हमें देश की आजादी के रूप में प्राप्त हुआ। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा गया पटेल महापौर धातु धीरज बाकलीवाल सभापति राजेश यादव परमजीत सिंह भुई देवेश मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा राजकुमार पाली महीप सिंह भुवाल सहित कांग्रेस जनों ने आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों केंद्रीय गोंडवाना समाज के महासचिव सीताराम ठाकुर एवं सचिव पन्नालाल नेताम का शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोतीलाल श्रीवास्तव के पौत्र पप्पू श्रीवास्तव का भी सम्मान शाल व श्रीफल से किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से मासूब अली,भगवती ठाकुर पटेल ,कमलनारायण रुंगटा,भगवती ठाकुर, परमजीत सिंह भुई, पूर्वी ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा,उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महीप सिंह भुवाल, सीताराम ठाकुर,प्रवक्ता देवेश मिश्रा, सुशील भारद्वाज, नासिर खोखर, हामिद खोखर, अनूप वर्मा,छाया चौधरी, मीना पाल् मंसूब अली,पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण की सदस्य रामकली यादव,रत्ना नारमदेव,संदीप वोरा,मनोरमा कसार, विकास यादव,सैय्यद सैफ,वंदना चौहान, अनीस रजा,बृजमोहन तिवारी,राहुल अग्रवाल,क़ादिर चौहान, वाहिद चौहान,लेखराम यादव,विद्या यादव,विजय कुमार कतेंद्र,कुणाल तिवारी,एम पी गोयल,पप्पू श्रीवास्तव,सौरभ ताम्रकार, निशांत गोड़बोले,राकेश साहू, मोहित वलदे,विनोद सेन,बिजेंद्र भारद्वाज,मनदीप भाटिया,मनहरण साहू,सन्नी साहू,नंदू ध्रुव,सदाबहार,शिवाकांत तिवारी, कमलेश नागरची,उपस्थित थे।
- ← विधायक वृहस्पति सिंह के साथ तीर धनुष में दिखे आदिवासी समाज के लोग , बलरामपुर जिला मुख्यालय की सड़कों पर रैली निकाल विश्व आदिवासी दिवस पर दिया एकता का परिचय
- पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में रूढ़िवादी ग्रामसभा और पेशा कानून शीघ्र लागू हो, सर्व आदिवासी समाज बीजापुर में बाइक रैली व गंगालूर में हुई आम सभा →